Table of Contents
आज इस आर्टिकल में मै आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स बताउंगा ताकि जो लोग अभी शेयर मार्केट में नए है उनको कोई नुकसान ना हो और साथ ही आपको ये भी बताऊँगा के स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
एक रिसर्च के अनुसार नए लोग जो शेयर बाज़ार में पैसा लगाते है उनमें से 85% से 90% लोगो के पैसे डूब जाते है और सिर्फ 10% से 15% लोग ही असल में पैसा कमा पाते है
अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है और अपने पैसे को नुकसान से बचाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों पे धियान देना ताकि आप वो गलतियां ना करें और आप नुकसान से बच जाए
गलती नंबर 1.जदातर लोग सिर्फ ये देखते है के अगर किसी शे यर की कीमत बढ़ने लगती है तो लोग उसे खरीदना सुरु कर देते है जिसके कारण उसकी कीमत और जा दा बढ़ने लगती
गलती नंबर 2. या फिर लोग ये देखते है के अगर कोई शेयर बहुत कम कीमत पर मिल रहा है तो लोग उसे खरीदने लगते है अब चाहे उसकी कीमत 10 रुपए हो या 5 रुपए या फिर 1 रुपए वाले पेनी स्टॉक भी खरीदते है उन्हें लगता है के आगे चलके इसकी कीमत और बढ़ जाएगी
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए
अब हम आपको बताएंगे शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स के बारे में बताएगे और अगर आप इन टिप्स को अच्छे से फॉलो करेगे तो आप शेयर मार्केट मे नुकसान से बच सकते है
1. बिना सीखे शेयर मार्केट में पैसा ना लगाए
2. एक अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को चुने
3. अपना सारा पैसा एक ही जगह पे ना लगाए
4. किसी के कहने पे किसी स्टॉक को ना खरीदे
5. पेनी स्टॉक ना खरीदे
6. सुरु में IPO में निवेश ना करे
7. सिर्फ शेयर की कीमत बढ़ती देख कर उस शेयर को ना खरीदे
8. दूसरे बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो की नकल ना करे
शेयर बाजार में फाईदे के टिप्स
1.जिस कंपनी का स्टॉक खरीद रहे है उसकी पूरी जानकारी रखें
3. कंपनी के पिछले 5 से 10 साल की ग्रोथ को ट्रैक करे
4. कंपनी हर साल कितना प्रॉफिट कमाती है ये भी check करे
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स तो बहुत लोग देते है लेकिन इसके बारे में आपको कोई पूरी जानकारी नहीं देता के आखिर शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है
अगर आपको ये पता चल जाए के शेयर मार्केट में नुकसान कैसे और कब होता है तो आप इससे बच सकते है
बिना सीखे शेयर मार्केट में पैसा ना लगाए
अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना होगा के शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है और इससे कैसे पैसे कमाए जाते है
एक अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को चुने
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का दूसरा स्टेप है के आपको के अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनना होगा जो आपको एक ट्रेडिंग ऐप की सुविधा देगा जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट में अपना पैसा आसानी से लगा पाएगे
एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनने के। लिए सबसे पहले आपको ये देखना होगा। के वो स्टॉक ब्रोकर भारत में Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर है या नहीं अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हमने इसके ऊपर एक पूरा आर्टिकल अलग से लिखा है के कौन सा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है
अगर आप बिना जाने किसी ऐसे स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लेते है तो आपको बाद में बहुत परेशानी आ सकती है ऐसे स्टॉक ब्रोकर भी है जिनकी कस्टमर सर्विस अच्छी नहीं है
इसी लिए हम आपको यही सलाह देंगे के आप उन्हीं स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए जो हमारे भारत के है और साथ ही वो Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर भी है जैसे के Zerodha, Upstox, Angel One, Groww, Motilal Oswal, HDFC Securities, SBI Securities ये सभी भारत में Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर है और भारत में सबसे लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर है
अपना सारा पैसा एक ही जगह पे ना लगाए
पहली बार जब लोग शेयर मार्केट में निवेश करना सुरु करते है तो वो ये गलती जरूर करते है के अपना सारा पैसा एक ही जगह पे या एक ही शेयर में ही लगा देते है और अगर बाद में को शेयर की कीमत घटती है तो वो अपना सरा पैसा गवा देते है इसी लिए जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश करे या किसी कंपनी के शेयर खरीदते तो अपना सारा पैसा एक ही शेयर में ना लगाए बलके कई सारे अलग अलग शेयर में लगाए ताकि अगर उनमें से एक शेयर की कीमत कम भी हो जाए तो आपके बाकी शेयर प्रॉफिट में रहेंगे
किसी के कहने पे किसी स्टॉक को ना खरीदे
आज कल बहुत सारे लोग यूट्यूब पे वीडियो बना दे लोगो को बताते है के आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और कुछ लोग आपको कहेगे के आप हमारा टेलीग्राम channel join करले लेकिन ये लोग ऐसे लोग है जिनको शेयर मार्केट की कोई जानकारी नहीं होती ये बस लोगो को गलत सलाह दे के उनके पैसे फसा देते है इसी लिए आपको ऐसे लोगो से बच के रहना होगा
पेनी स्टॉक ना खरीदे
काफी लोगों को लगता है के पेनी स्टॉक खरीद के इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है पेनी स्टॉक में पैसा निवेश करने से कोई फायदा नहीं होता बहुत सारे लोग सोचते है के अगर वो ₹1 रुपए या ₹2 रुपए वाले शेयर खरीदेगे वो उससे प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन ऐसे स्टॉक किसी भी तरह के प्रॉफिट नहीं कमा सकते इसी लिए अपना पैसा और अपना टाइम पेनी स्टॉक में ना बर्बाद करे
सुरु में IPO में निवेश ना करे
IPO एक काफी अच्छा विकल्प है अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते है तो लेकिन IPO में पैसा निवेश करने से पहले आपको IPO क्या है और ये कैसे काम करता है इसके बारे में जानना जरूरी है ये सब के जानने के बाद ही आप IPO में पैसा निवेश करे अगर आप बिना समझे ही IPO में निवेश करेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है क्युकी जब भी कोई कंपनी अपना IPO launch करती है
तो सुरु सुरु में उसकी कीमत एकदम से बहुत बढ़ जाती है और कभी कभी एकदम से बहुत कम हो जाती है और जब लोग ये देखते है के इसकी कीमत काफी कम हो गई तो वो सोचने लगते है के इससे पहले उन्हें और नुकसान हो उन्हें ये शेयर बेच देना चाहिए और एक साथ ही सभी लोग अपने शेयर बेचने के लिए लगा देते है जिसके कारण उस शेयर की कीमत और जादा कम हो जाती है इसीलिए आपको सोच समझ से इसमें पैसा लगता चाहिए
सिर्फ शेयर की कीमत बढ़ती देख कर उस शेयर को ना खरीदे
बहुत लोगो को लगता है के अगर किसी शेयर की कीमत काफी बढ़ रही है तो हम उसे खरीदके बाद में जब उस शेयर की कीमत और बढ़ने पर उसे बेच देंगे और उससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है क्युकी हर कोई ऐसे ही सोचता है और जब सभी लोग यही सोचकर किसी एक शेयर को खरीदने लगते है
तो जाने अनजाने वो इसकी कीमत को और बढ़ा रहे होते है और जब इसके बाद उस शेयर कीमत थोड़ी सी भी कम होती है तो सभी लोग डर जाते है के अब उनका सारा पैसा डूब जाएगा और इसी डर में सभी लोग एक साथ ही सारे शेयर बेचने लगते है जिसके कारण उस शेयर की कीमत और कम हो जाती है और सभी लोगो का पैसा डूब जाता है
दूसरे बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो की नकल ना करे
जब लोग शेयर मार्केट में सुरूवात करते है तो सभी के मन में ये आइडिया जरूर आता है के वो दूसरे बड़े और अमीर निवेशकों के पोर्टफोलियो को कॉपी करके जो शेयर उनके पोर्टफोलियो में उन्हीं शेयर को खरीदकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है
शेयर मार्केट में नुकसान को आप कैसे कवर करते हैं
अगर आप शेयर मार्केट में नुकसान को कवर करना चाहते है तो आपको अच्छी कंपनी मे निवेश करना होगा और आपको उन कंपनी मे काफी लंबे समय तक अपना पैसा निवेश करके रखना है तभी आप अपने नुकसान को कवर कर सकते है जब किसी शेयर की कीमत गिरती है तो जदातार लोग डर जाते है के अब उनके शेयर की कीमत कम हो गई है और अब उन्हे उस शेयर को बेच देना चाहिए और जदातार लोग यही गलती करते है
लेकिन अगर आप उस कंपनी को थोड़ा समय देंगे और अपने शेयर को नहीं बेचेगे तो धीरे धीरे आपके शेयर की कीमत फिर से बढ़ने लगेगी और अब वो आपको अच्छा प्रॉफ़िट कमा के दे सकेगा
नुकसान पर स्टॉक कब बेचना चाहिए
बहुत लोग इसके बारे मे नहीं जानते के नुकसान पर स्टॉक कब बेचना चाहिए और क्या नुकसान पे स्टॉक को बेचने से आपको फाईदा हो सकता है तो हम आपको बता दे के नुकसान पर स्टॉक कब बेचने का सही समय कौन सा है अगर आपको लगता है के कुछ स्टॉक कई सालों से आपको कोई रिटर्न नहीं दे रहे है और ना ही आपको उनसे अच्छे रिटर्न की उमीद है तो आप सालाना ITR यानि Income Tax Return भरने से कुछ महीने पहले उन स्टॉक को बेच सकते है जिसकी वजह से जो टैक्स आपको अपने स्टॉक को बेचने पे लगता है वो टैक्स आपके नुकसान पे बेचे गए स्टॉक की कीमत पर काट लिया जाएगा जिसकी वजह से आप अपना काफी टैक्स बचा सकते है
उमीद है आपको हमारा ये आर्टिकल शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स कौन से है पसंद आया होगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारा ब्लॉग पे रोज विजिट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:-
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
15+ सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
फ्री मे Upstox me Demat Account Kaise Khole – (Step by Step Guide)
सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है
Zerodha Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Cash Trade App Kya Hai और क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है?
TT Trade Kya Hai और इसकी मदद से हर रोज ₹3 हजार कैसे कमाए?
Tata Trade Kya Hai – टाटा ट्रेड से हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Go Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Gate Trade Kya Hai – इसमें पैसा लगाने की गलती मत करना?
BOB Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है जानिए?
Join Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड?
BT Trade Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Bric Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹1 हजार कैसे कमाए?
Vegeta trade app kya hai क्या ये असली है या फ्रॉड है?
Pro Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या नकली?
Hello!! My name is Rahul Sood
Investingpedia.in मे आपका सवागत है यहा पे आपको स्टॉक मार्केट और म्यूचूअल फंड से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी