Option Trading kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए?

अगर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते है और आपने अभी स्टॉक मार्केट में अपनी शुरुवात करने जा रहे है तो आपने

ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा तो चलिए आज हम आपको बताएंगे के ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है

option trading kya hai – ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है

जादातर ऑप्शन ट्रेडिंग स्टॉक और इंडेक्स जैसे निफ्टी और फिनिफ्टी, बैंक निफ्टी में होती है इनमे ट्रेडिंग करने के लिए आपको ऑप्शन खरीदना पड़ता है जो के एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसे हम खरीदते है

ऑप्शन हम दो तरह से खरीद सकते है एक Call और या PUT, जब हमे लगता है इस महीने किसी शेयर की कीमत बहुत जादा बढ़ने वाली है तब हम उस शेयर के ऑप्शन का Call खरीदते है और अगर हमारे खरीदने के बाद उस शेयर की कीमत कुछी दिनों मे बढ़ने लगती है तो उसी हिसाब से हमे भी प्रॉफ़िट होता है

इसी तरह अगर हमे लगता है के किसी शेयर की कीमत इस महीने मे बहुत जादा गिरने वाली होती है तब हम उस शेयर का Put ऑप्शन खरीदते है और जैसे जैसे उस शेयर की कीमत घटती जाएगी आपको उतना ही प्रॉफ़िट होगा

अगर आप किसी शेयर का Call या Put ऑप्शन खरीदते है तो उसके कान्ट्रैक्ट की Expiry महीने के अंत मे होती है लेकिन वही अगर आप Nifty या Bank Nifty या Fin Nifty जैसे इन्डेक्स मे ऑप्शन ट्रैडिंग करते है तो इसकी Expiry हर हफ्ते होती है

ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे करें

अगर आप ऑप्शन ट्रैडिंग मे अपनी सुरुवात करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऑप्शन ट्रैडिंग सीखनी पड़ेगी और इसके कुछ नियम के बारे मे जानना होगा ये सब जानकारी नीचे दी गई है

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें

अगर आप ऑप्शन ट्रैडिंग सीखना चाहते है तो सबसे पहले आपको Zerodha, Upstox, Groww जैसे ब्रोकर मे अपना ट्रैडिंग अकाउंट खोलना होगा अब आपको ये चुनना है के आप किस इंडेक्स मे ऑप्शन ट्रैडिंग करना चाहते है जैसे के Nifty या Bank Nifty या Fin Nifty ये चुनने के बाद आपको बेसिक प्राइस एक्शन सीखना है जैसे के Support, Resistance, Trendline और CandleStick.

ये सब चीजे आपको कम से कम 6 महीने सीखने के बाद ही आप ऑप्शन ट्रैडिंग की सुरुवात कर सकते है लेकिन इससे पहले के आप ऑप्शन ट्रैडिंग सुरू करे उससे पहले आपको कुछ महीने स्टॉक मे ट्रैडिंग करनी चाहिए उसके बाद ही अप ऑप्शन ट्रैडिंग की सुरुवात करे

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं

ऑप्शन ट्रैडिंग करने के दो तरीके है पहला आप स्टॉक के ऑप्शन खरीद सकते या दूसरा आप इन्डेक्स मे ऑप्शन ट्रैडिंग कर सकते है स्टॉक मे महीने के आखिर मे Expiry होती है और इंडेक्स मे हर हफ्ते Expiry होती है

जैसे के अगर आप निफ्टी मे ट्रैड करना चाहते है और आपको लगता है के अगले हफ्ते या अगले 2 या 3 दिन मार्केट मे बहुत तेजी आने वाली है तो आपको निफ्टी का Call ऑप्शन खरीदना होगा जैसे के अगर निफ्टी 20,000 हजार पे चल रहा है तो आपको निफ्टी का 20,100 का call ऑप्शन खरीदना होगा और जैसे जैसे मार्केट ऊपर जाएगी वैसे वैसे आपका प्रॉफ़िट बढ़ता जाएगा

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

ऑप्शन ट्रैडिंग करने से पहले आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ नियमो के बारे मे जानना जरूरी है ताकि आपको बहुत बाद लॉस ना हो

  • Call या Put हमेशा 100 या 200 पॉइंट से जादा दूर वाला ना खरीदे
  • Logical stoploss लगाए ना की Psychological stoploss
  • ऑप्शन मे हमेशा Percentage के हिसाब से प्रॉफ़िट कमाए जैसे के अगर आपने 10,000 का ऑप्शन खरीद है और अगर आपको 2,000 से 3,000 हजार का प्रॉफ़िट हो रहा है तो ये बहुत अच्छा प्रॉफ़िट माना जाता है ऐसी हालत मे आपको इस प्रॉफ़िट को बुक करना चाहिए
  • अगर मार्केट मे जादा तेजी नहीं है और आपने कोई ऑप्शन खरीद है तो वो ऑप्शन आपको उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले ही बेच देना चाहिए नहीं तो आपका प्रीमियम Decay होगा यानि अगर आपका प्रॉफ़िट हो रहा है तो आपका प्रॉफ़िट कम हो जाएगा और अगर लॉस हो रहा है तो प्रीमियम decay होने की वजह से आपका लॉस बढ़ जाएगा

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है

ऑप्शन ट्रैडिंग मे 1 Lot खरीदने मे 20 रुपए लगते है और उसे बेचने मे भी 20 रुपए लगते है यानि आपको 1 Lot खरीदने और बेचने मे कुछ 40 रुपए लगेगे और इसके ईलावा STT, Exchange Transaction, GST, IPFT जैसे चार्ज भी देने पड़ते है जो नीचे दिए गए है

Brokerage Charge – Buy + Sell 1 Lot40
STT1.00
Exchange Transaction0.79
GST7.34
IPFT0.01
Total49.14

ऑप्शन ट्रेडिंग पर टैक्स

ऑप्शन ट्रेडिंग पर तकरीबन 15% तक टैक्स लगता है

उमीद है आपको हमारा ये आर्टिकल option trading kya hai पसंद आया होगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे

सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है – इन ऐप मे फ्री मे डीमैट अकाउंट खोलवाए