Zerodha Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?

Zerodha Kya Hai

अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने मे रुचि रखते है तो उसके लिए आपको एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ेगी और जहा बात आती है शेयर मार्केट मे सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म की तो सबसे पहले नाम Zerodha का ही आता है क्युकी ज़ेरोधा हमारे भारत मे काफी समय से अपनी सेवाए दे रही है और ज़ेरोधा बाकी कंपनीयो से अच्छी सेवाए बहुत ही कम कीमत मे देती है

यही कारण है के हमारे भारत मे शेयर मार्केट मे ट्रैड करने के लिए ज़ेरोधा सबसे जादा इस्तेमाल किए जाने वाली कंपनी है अब चाहे वो किसी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने हो या आईपीओ मे इन्वेस्ट करना हो या फिर म्यूचूअल फंड मे पैसा इन्वेस्ट करना हो ज़ेरोधा सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है

Zerodha kya hai

ज़ेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की कस्टमर्स को कम कीमत पर डीमैट अकाउंट ऑफर करता हैं। Zerodha ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छी ग्रोथ की हैं जिससे इनका कस्टमर बेस लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इनकी सुविधाओं का उपयोग करके आप म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, IPO, बांड्स आदि में निवेश कर सकते हैं।

Zerodha एक भारत का ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे शेयर खरीद और बेच सकते है या म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट कर सकते है बिना किसी बैंकिंग चार्ज के और साथ ही ज़ेरोधा भारत की सबसे लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर कंपनी है और भारत मे सबसे जादा डीमैट अकाउंट ज़ेरोधा कंपनी के अंदर ही खोले जाते है

ज़ेरोधा की मदद से आप स्टॉक, इंडेक्स फंड, म्यूचूअल फंड जैसे ऐसेट मे अपना पैसा इन्वेस्ट करके बिना काम किए पैसे कमा सकते है क्युकी म्यूचूअल फंड हर साल 10% से 12% तक रिटर्न देते है जो के बहुत अच्छी रिटर्न है लेकिन कुछ साल ऐसे भी होते है जिसमे रिटर्न थोड़ी कम हो जाती है जैसे 7% या 9% लेकिन अगले एक साल मे वो बढ़कर फिर से 10% या 12% पे चली जाती है

ज़ेरोधा क्या है और यह कैसे काम करता है

Zerodha एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है जो आपको शेयर मार्केट मे शेयर, म्यूचूअल फंड, बॉन्ड और अन्य ऐसेट मे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जब भी आप अपने डीमैट अकाउंट से कोई शेयर या कोई भी निवेश करते है तो zerodha NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज से उस शेयर या ऐसेट को खरीद के आपके अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर देती है और उसकी कीमत आपके डीमैट अकाउंट से काट ली जाती है

zerodha ka malik kaun hai

अब बात करते है के ज़ेरोधा का मालिक कौन है क्युकी बहुत लोगों को नहीं पता के इसका मालिक का क्या नाम है और इसकी सुरुवात कब हुई थी तो हम आपको बता दे के ज़ेरोधा की सुरूवात 2010 मे नितिन कामथ ने अपने भाई और 5 और दोस्तों के साथ मिलकर की थी और आज ज़ेरोधा भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी है और 2022 ने इन्होंने 2,094 करोड़ का प्रॉफ़िट कमाया है

क्या जेरोधा प्लॅटफाॅर्म सुरक्षित हैं – kya zerodha safe hai

ज़ेरोधा बिल्कुल सुरक्षित है क्युकी ज़ेरोधा हमारे भारत मे SEBI के अंतर्गत रजिस्टर है और SEBI के बनाए गए नियमों पे चलते है और हर रोज लाखों इन्वेस्टर ज़ेरोधा का इस्तेमाल करते है शेयर को खरीदने और बेचने के लिए इसी लिए आप बिना किसी डर के इसे इस्तेमाल कर सकते है

Trade NameZERODHA BROKING LIMITED
Registration NoINZ000031633
Emailnithin@zerodha.com
Telephone9108040402020
Address153/154, 4TH CROSS DOLLARS COLONY, OPP. CLEARENCE PUBLIC SCHOOL,J. P NAGAR 4TH PHASE
Stock Exchange NameBSE – BOMBAY STOCK EXCHANGE LIMITED

ज़ेरोधा ब्रोकरेज शुल्क कितना लगता है?

ज़ेरोधा को डिस्काउंट ब्रोकरेज भी कहा जाता है क्युकी जब इसकी सुरुवात हुई थी तो ये बाकी कंपनीयो से काफी काम ब्रोकरेज शुल्क लेता था और आज भी ऐसा ही है लेकिन अब बाकी प्लेटफॉर्म ने भी अपना ब्रोकरेज शुल्क ज़ेरोधा ब्रोकरेज शुल्क के बराबर कर दिया है ज़ेरोधा मे डीमैट अकाउंट खोलवाने के लिए आपको सालाना 300 रुपए देने पढ़ते है और ज़ेरोधा मे एक्विटी (Equity) डेलीवेरी और डायरेक्ट म्यूचूअल फंड मे ₹0 रुपए यानि कोई शूलक ना देना पड़ता है

वही दूसरी और Intraday और F&O मे ट्रैड करने पे आपको हर ट्रैड करने के ₹20 रुपए शूलक लगता है

ज़ेरोधा के फायदे क्या है?

ज़ेरोधा के फायदे की बात करे तो ये Angel One, 5Paisa, Upstox, Groww, जैसे दूसरे ब्रोकर से zerodha discount broker जादा अच्छा है क्युकी इसमे आपको बहुत सारी ऐसे सेवाए फ्री मे मिल जाएगी जिसके लिए बाकी ब्रोकर आपसे पैसे चार्ज कर सकते है चलिए हम आपको बताते है के ज़ेरोधा के फायदे क्या क्या है

  1. ज़ेरोधा मे आपको एक्विटी (equity) डेलीवेरी पे कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं देना पड़ता
  2. ज़ेरोधा मे Intraday और F&O मे आपको ₹20 रुपए हर ट्रैड के लगते है और अगर आप बहुत बड़ी ट्रैड लगाते है उपसे आपको 0.03% चार्ज आपको लगेगा
  3. ज़ेरोधा मे आप ₹200 रुपए मे अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है और ज़ेरोधा का सालाना डीमैट अकाउंट शूलक यानि AMC ₹300 + 18% GST के साथ है
  4. अगर आप ज़ेरोधा पे अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है तो आपको zerodha coin और zerodha varsity जैसे प्लेटफॉर्म फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है
  5. ज़ेरोधा मे आपको ट्रैड करने के लिए Android App मिलता है जिसे आप डाउनलोड करके बड़ी आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर मे पैसा इन्वेस्ट कर सकते है या इसकी मदद से म्यूचूअल फंड मे पैसा लगा सकते है
  6. आज ज़ेरोधा पे 1 करोड़ से भी जादा लोगों ने अपने डीमैट अकाउंट खुलवाए है

ज़ेरोधा के बाकी प्लेटफॉर्म कौन से है?

वैसे तो ज़ेरोधा जदातार डीमैट अकाउंट खोलने और ट्रैडिंग करने के लिए जानी जाती है लेकिन इसके ईलावा भी कुछ और सेवाए है जैसे के

  1. Zerodha Coin – ज़ेरोधा कॉइन – म्यूचूअल फंड मे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए
  2. Zerodha Kite – ज़ेरोधा काईट – शेयर मार्केट मे शेयर और अन्य ऐसेट मे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए
  3. Zerodha Varsity – ज़ेरोधा वार्सिटी – शेयर मार्केट सीखने के लिए
  4. Zerodha Pulse – ज़ेरोधा पल्स – शेयर मार्केट की सारी बड़ी बड़ी खबरे पढ़ने के लिए

जेरोधा काॅईन क्या हैं – zerodha coin kya hai

अब बात करते है जेरोधा काॅईन की और इसके बारे मे जानते है जेरोधा काॅईन की मदद से आप डायरेक्ट म्यूचूअल फंड मे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और इसमे आपको कोई ब्रोकर चार्ज नहीं देना पड़ता है जेरोधा काॅईन मे आपको सबसे बड़ा फाईदा ये है के इसमे आपको दो ऑप्शन मिलते है पहले मे आप किसी भी म्यूचूअल फंड मे आप एक फिक्स पैसा जैसे के मान लीजिए के आप 10,000 रुपए एक बार मे जमा करवा सकते है और आपको उसपे रिटर्न मिलेगी

वही दूसरे ऑप्शन मे आप हर हर 100 रुपए से लेकर 1,000 रुपए या इससे भी जादा जमा करवा सकते है जिससे आपका महीने का बजट भी नहीं खराब होगा और आपके काफी पैसे की बचत भी हो जाएगी और साथ ही आपको इसपे अच्छी रिटर्न भी मिलेगी और आप जब चाहे ये पैसा वापस भी निकाल सकते है

जेरोधा काईट क्या हैं – zerodha kite kya hai

zerodha kite की मदद से आप शेयर मार्केट मे स्टॉक, इंडेक्स फंड और आईपीओ (IPO) मे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और जेरोधा काईट पे आपको बहुत कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है जिसे के equity delivery पे आपको ₹0 रुपए यानि फ्री ब्रोकरेज चार्ज लगता है

वही दूसरी और Intraday और F&O मे ट्रैड करने पर आपको हर ट्रैड करने पे ₹20 रुपए चार्ज लगता और अगर अपने ट्रैड बहुत बड़ी लगाई है तो आपको उसपे 0.03% चार्ज लगेगा

जेरोधा वर्सिटी क्या हैं – zerodha varsity in hindi

अगर बात करे जेरोधा वर्सिटी की तो ये एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप फ्री मे स्टॉक मार्केट के बारे मे सीख सकते है और जेरोधा वर्सिटी मे आपको शेयर मार्केट सुरूवाती लेवल से लेकर अड्वान्स लेवल तक आप इसमे स्टॉक मार्केट के बारे मे सीख सकते है

zerodha pulse in hindi

अब बात करते है zerodha pulse की तो इसमे आपको शेयर मार्केट के बारे मे नई से नई खबरे पढ़ने के लिए मिलेगी जिससे आपको शेयर मार्केट के बारे मे और जादा जानकारी बड़ेगी


ज़ेरोधा को खाता खोलने में कितना समय लगता है?

अगर अपने ज़ेरोधा मे अकाउंट खोलना का सारा प्रोसेस कम्प्लीट कर लिया है तो प्रोसेस पूरा होने के 3 दिन के अंदर आपको विडिओ काल पे अनलाइन KYC करने के लिए काल आएगी और KYC पूरी होते ही आपको अपने अकाउंट को खोलने के लिए Login Id और पासवर्ड भेज दिया जाएगा

क्या ज़ेरोधा शेयर खरीदने के लिए चार्ज करता है?

नहीं, ज़ेरोधा मे शेयर खरीदने पे कोई चार्ज नहीं लगता इसमे NSE और BSE के सभी एक्विटी डिलीवरी निवेश बिल्कुल मुफ़त है इसपे कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगता

ज़ेरोधा एक भारतीय कंपनी है?

जी हा, ज़ेरोधा एक भारतीय कंपनी है और ये NSE, BSE और MCX स्टॉक एक्सचेंज मे ट्रैड करती है

क्या ज़ेरोधा अकाउंट खोलना फ्री है?

नहीं, ज़ेरोधा अकाउंट खोलना फ्री नहीं है इसके लिए आपको 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक देने पढ़ सकते है

ज़ेरोधा में बाजार खुलने से पहले शेयर कैसे खरीदें?

अगर आप ज़ेरोधा में बाजार खुलने से पहले शेयर खरीदना चाहते है तो आप इसके लिए पहले से ही अपना ऑर्डर zerodha ऐप मे बना के रख ले के आज आपको कितने शेयर खरीदने है और जब भी शेयर बाजार खुलेगा तब जेरोधा अपने आप ही उन शेयर को खरीद के आपके अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर देगी

ज़ेरोधा का मालिक कौन है?

ज़ेरोधा के मालिक का नाम नितिन कामथ है

ज़ेरोधा मे अकाउंट खोलने के लिए कितने पैसे लगते है?

ज़ेरोधा मे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको ₹200 रुपए लगेगे और उसके बाद हर साल आपको डीमैट को चालू रखने का सालाना शूलक ₹300 + 18% GST के साथ देना पड़ेगा

उमीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Zerodha kya hai पसंद आया होगा हमने इसमे Zerodha कंपनी के बारे मे सारी जानकारी आपको दी है

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023

15+ सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

किस कंपनी के शेयर खरीदे

फ्री मे Upstox me Demat Account Kaise Khole – (Step by Step Guide)

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स – 10 Amazing Tips

सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है