अगर आप भी Upstox मे डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे हा के upstox me demat account kaise khole और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी देंगे के upstox me account kaise banaye
जैसे के आपको पता है के Upstox भारत मे टॉप 5 डिस्काउंट ब्रोकर मे आता है और अगर आप भी Upstox की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमे अपना डीमैट अकाउंट खोलना होगा लेकिन Upstox मे डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे के:-
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- ईमेल ID
- मोबाईल नंबर
- बैंक पासबुक
- पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट
अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद है तो अब आप नीचे दे गए स्टेप को फॉलो करके अपना Upstox me demat account खोले सकते है लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने माता या पिता के के दस्तावेज जमा करवाके उस अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
क्या अपस्टॉक्स में डीमैट खाते के लिए कोई शुल्क है
अपस्टॉक्स मे आपको खाता खोलने का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता अपस्टॉक्स मे आप फ्री मे अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
क्या अपस्टॉक्स का एएमसी फ्री है
अपस्टॉक्स मे AMC यानि आपके डीमैट अकाउंट का सालाना मैन्ट्नन्स चार्ज नहीं लगता है
upstox me account kaise banaye
नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना Upstox मे अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
अपस्टॉक्स पर फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
1. सबसे पहले Upstox App को डाउनलोड करे
सबसे पहले Upstox App को डाउनलोड करना होगा ताकि आप इसमे अपना डीमैट अकाउंट खोल सके अब आपको Upstox app को खोलना है अब वह पे आपको दो ऑप्शन दिखेगे एक Login का और दूसरा Create a New Account अगर आपके पास अकाउंट है तो आप उस अकाउंट की ID के जरिए Login करे अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो Create a New Account पे क्लिक करे
2. अब अपना अकाउंट बनाए
Create a new account पे क्लिक करने के बाद इस ऐप मे अब आपको अपना मोबाईल नंबर भरना है उसके बाद आपको उस मोबाईल नंबर पे आपको एक OTP आएगा उस OTP को आपको इसमे डायल करना है जिसके बाद ये आपको 6 नंबर वाला PIN भरने के लिए कहेगा इस PIN को आपको हमेशा याद रखना है क्युकी इसी PIN की मदद से आप इस Upstox APP को खोल पायेगे
3. अपना ईमेल verify करे
PIN को बनाने के बाद अब आपको ईमेल भरना है जिसके बाद आपके दिए गए ईमेल पे आपको एक OTP आएगा अब उस OTP को आपको भरना है और Continue पे क्लिक करना है
4. अब अपना Aadhar Card और PAN Card वेरीफ़ाई करे
अब आपको अपने PAN card का नंबर भरना है और अपनी जनम तारीख भरनी है और Next बटन पे क्लिक करना है
Aadhar card की दोनों तरफ से फोटो खीचनी है और PAN Card के दोनों तरफ से फोटो खीचनी है
5. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरे
अब ये आपको 3 सवाल पूछेगा जिसपे आपको नीचे जवाब दिए गए होंगे आपको सही जवाब पे क्लिक करना है जैसे के आप Male है या Female और आप Single है या शादीशुदा है और आपकी सालाना आमदन कितनी है इसके बाद ये आपसे पूछेगा के क्या आप अपने डीमैट अकाउंट मे Futures and Options और currency and commodities को चालों करना चाहते है या नहीं अगर आप चाहते है तो आपको Yes पे क्लिक करना है इसके बाद ये पूछेगा के Are you Politically exposed तो आपको NO पे क्लिक करना है अब ये अपको पूछेगा के Is your country of tax residency, India तो आपको Yes पे क्लिक करना है और अब आपको इसकी Term & conditions को टिक करना है इन मे से सभी को टिक करने के बाद आपको Continue पे क्लिक करना है
6. अपने हस्ताक्षर दर्ज करे
अब आपको एक सफेद बॉक्स दिखाए देगा जिसमे आपको अपना साइन यानि हस्ताक्षर करने है जिसके बाद आपको अपना Digilocker अकाउंट को Upstox के साथ जोड़ना है
7. अपनी फोटो को अपलोड करे
अब Upstox app आपको अपना कैमरा खोलने की इजाजत मागेगा उसके बाद आपका सेल्फ़ी कैमरा On हो जाएगा और उसपे आपको अपना फोटो खीचनी है और अपलोड करनी है
8. अपना बैंक अकाउंट की जानकारी भरे
अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है है जैसे के आपका नाम, IFSC Code, बैंक अकाउंट नंबर और आपका अकाउंट टाइप क्या है Saving या Current जादातर लोगों का Saving अकाउंट ही होता है अब दोनों मे से एक को चुने और इसके बाद ये आपसे पूछेगा के क्या अप Futures & Options, Currency and Commodity सेगमेंट को अपने अकाउंट मे चालों करना चाहते है तो आपको Yes पे क्लिक करना है और इसके बाद आपको 3 Nominees के नाम भरने है जैसे के आपके माता और पिता का नाम और तीसरा आपके भाई या बहन का नाम भरना है और Continue पे क्लिक करे
9. अपने Aadhar Card से E-Sign करे
अब आपको एक डिजिटल फ़ॉर्म दिखेगा और उसपे आपको अपने आधार कार्ड से E-Sign करना जिसके लिए आपको वह पे अपना आधार कार्ड का नंबर भरना है और उसके बाद आपको एक OTP आएगा अब आपको उस OTP को भरना है और Verify करना है अब आपके डीमैट अकाउंट को खोलने का सारे प्रोसेस कम्प्लीट हो चुका है और 3 दिनों के अंदर आपका डीमैट अकाउंट चालों हो जाएगा और आपके दिए गए ईमेल id पे आपको अपनी Login id भेज दी जाएगी जिसके बाद आप उस ID से Upstox app मे Login कर पायेगे जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से इसमे पैसा ट्रैन्स्फर करके अपनी इनवेस्टमेंट सुरू कर सकते है
Upstox me brokerage charges क्या है? upstox brokerage charges in hindi
अब हम आपको बताएगे के upstox मे ब्रोकरेज चार्ज क्या है अब चाहे आप म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करना चाहते हो या फिर स्टॉक खरीदना चाहते आपको इन सबी की खरीद पे कितना ब्रोकरेज चार्ज देना होगा इसके बारे मे सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है
Mutual Funds | Brokerage Charge* |
---|---|
Mutual Funds and IPOs | Free |
Equity Segment | Brokerage Charge* |
---|---|
Equity Delivery | ₹20 or 2.5% Brokerage – Per Order |
Equity Intraday | ₹20 per Order or 0.05% – Per Order |
Equity Futures | ₹20 per Order or 0.05% – Per Order |
Equity Options | Flat ₹20 – Per executed Order |
Currency Segment | Brokerage Charges* |
---|---|
Currency Futures | 20 Per executed order or 0.05% |
Currency Options | Flat 20 Per executed order |
Commodity Segment | Brokerage Charges* |
---|---|
Commodity Options | 20 per executed order or 0.05% |
Commodity Futures | Flat 20 per executed order |
आज हमने आपको बताया के upstox me demat account kaise khole और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
15+ सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
फ्री मे Upstox me Demat Account Kaise Khole – (Step by Step Guide)
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स – 10 Amazing Tips
सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है
Zerodha Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Cash Trade App Kya Hai और क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है?
TT Trade Kya Hai और इसकी मदद से हर रोज ₹3 हजार कैसे कमाए?
Tata Trade Kya Hai – टाटा ट्रेड से हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Go Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Gate Trade Kya Hai – इसमें पैसा लगाने की गलती मत करना?
BOB Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है जानिए?
Join Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड?
BT Trade Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Bric Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹1 हजार कैसे कमाए?
Vegeta trade app kya hai क्या ये असली है या फ्रॉड है?
Pro Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या नकली?
Hello!! My name is Rahul Sood
Investingpedia.in मे आपका सवागत है यहा पे आपको स्टॉक मार्केट और म्यूचूअल फंड से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी