आज के समय मे जो भी लोग अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है उनके मन मे ये सवाल जरूर आता है के डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी जानकारी देने जा रहे है
सबसे पहले जानते है के डीमैट अकाउंट क्या होता है तो डीमैट अकाउंट डीमटीरीअलायज अकाउंट भी कहा जाता है यानि वो अकाउंट जहा पे आपके दुवारा खरीदे गए डिजिटल ऐसेट संभाल के रखे जाते है जैसे स्टॉक, म्यूचूअल, IPO, डिजिटल गोल्ड आदि
भारत में डीमैट अकाउंट खोलने का काम दो संस्थाएं करती है जिसमें पहली है NSDL (National Securities Depository Limited) और दूसरी है CDSL (central securities depository limited)
डीमैट अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है
पूरे भारत मे बहुत सी बैंक आपको डीमैट अकाउंट खोल के दे सकती है जैसे SBI, HDFC, ICICI, Kotak ये सभी बैंक आपको बड़ी आसानी से डीमैट अकाउंट खोल के दे सकती है लेकिन इनके ईलावा भी बहुत सारी कंपनी है या फिर स्टॉक ब्रोकर है जो अपने ऐप की मदद से आपको घर बैठे अपना डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देते है और साथ मे ही है उन्ही ऐप की मदद से घर बैठे स्टॉक, म्यूचूअल फंड, IPO, डिजिटल गोल्ड जैसे ऐसेट मे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है
- HDFC
- SBI
- Kotak
- ICICI
- Axis
- Bank of Baroda
- Yes Bank
HDFC
HDFC बैंक बहुत ही आसानी से डीमैट अकाउंट खोल के देती है और ये संन 2000 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा दे रही है अगर आप अपना अकाउंट इसमे खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे के पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, PAN कार्ड, बैंक अकाउंट, ईमेल ID, बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट होनी चाहिए अगर ये सब आपके पास है तो आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
SBI
SBI संन 1986 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती आ रही है और ये पूरे भारत मे काफी लोकप्रिय बैंक है और अगर आप SBI मे अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो आप या पे फ्री मे अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
Kotak
Kotak बॅक संन 1994 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती आ रही है और ये बहुत लोकप्रिय बैंक है अगर आप अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है और अगर आपकी उम्र 30 साल से कम है तो आप फ्री मे अपना डीमैट अकाउंट इसमे खुलवा सकते है लेकिन आपको एक बार ₹299 रुपए Subscription Fee देनी होगी और अगर आपको उम्र 30 साल से ऊपर है तो आप ₹99 रुपए मे अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है
ICICI
ICICI संन 1995 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती आ रही है और अगर आप ICICI मे अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो ये काफी अच्छा विकल्प है इसमे आप फ्री मे डीमैट अकाउंट खोल सकते है और अगर आपने ₹50,000 रुपए के अंदर स्टॉक खरीद के रखे है तो उसपे आपको कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगेगा
Axis
Axis साल 2006 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती आ रही है और अगर आप अपना डीमैट अकाउंट इसमे खुलवाना चाहते है तो आप फ्री मे इसमे अकाउंट खुलवा सकते है इसमे आपको तीन तरह के अकाउंट खोलने का ऑप्शन मिलता है 1. REGULAR DEMAT ACCOUNT 2. (BSDA) BASIC SERVICES DEMAT ACCOUNT 3. BASIS OF RECOVERY
इसमे से सबसे अच्छा ऑप्शन 2 नंबर है यानि BSDA डीमैट अकाउंट इसमे आपको अकाउंट खोलने का कोई पैसा नहीं लगता और अगर आपने 1 लाख से कम का निवेश किया है तो इसमे आपको कोई AMC यानि सालाना शूलक नहीं देना होगा
Bank of Baroda
Bank of Baroda संन 1996 से लोगों को डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती आ रही है और अगर आप अपना डीमैट अकाउंट इसमे खुलवाना चाहते है तो आप फ्री मे इसमे अपना अकाउंट खोल सकते है और पहले साल आपको इसमे कोई AMC यानि सालाना शूलक नहीं देना होगा और अगर आपके दुवारा किया गया निवेश ₹50,000 हजार रुपए से कम होगा तो भी आपको कोई AMC शूलक नहीं देना पड़ेगा
Yes Bank
अगर आप किसी भरोसेमंद बैंक के साथ ही अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो Yes Bank आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है और आप इसमे फ्री मे अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है इसमे आपको अकाउंट खोलने पे कोई पैसा नहीं लगेगा
निष्कर्ष
उमीद है आपको हमारा ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद अब पता चल गया होगा के डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है और हम भी आपको यही सलाह देंगे के आप इन्ही बैंको मे से किसी एक बैंक मे अपना डीमैट अकाउंट खोले क्युकी ये पूरे भारत मे सबसे भरोसेमंद बैंक है लेकिन आप इसके ईलावा भी डीमैट अकाउंट खोल सकते है भारत मे कुछ स्टॉक ब्रोकर ऐप है जो ये सुविधा देते है जैसे के Zerodha, Upstox, Angel One, Groww, 5Paisa आप इन सब के जरिए भी अपना डीमैट अकाउंट घर बैठे खुलवा सकते है और ये पूरी ऐप पुर तरह से सुरक्षित है
इसी से संबंधित आर्टिकल:- कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
15+ सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
फ्री मे Upstox me Demat Account Kaise Khole – (Step by Step Guide)
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स – 10 Amazing Tips
सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है
Zerodha Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Cash Trade App Kya Hai और क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है?
TT Trade Kya Hai और इसकी मदद से हर रोज ₹3 हजार कैसे कमाए?
Tata Trade Kya Hai – टाटा ट्रेड से हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Go Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹2,000 कैसे कमाए?
Gate Trade Kya Hai – इसमें पैसा लगाने की गलती मत करना?
BOB Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड है जानिए?
Join Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या फ्रॉड?
BT Trade Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Bric Trade Kya Hai और इससे हर रोज ₹1 हजार कैसे कमाए?
Vegeta trade app kya hai क्या ये असली है या फ्रॉड है?
Pro Trade App Kya Hai क्या ये ऐप असली है या नकली?
Hello!! My name is Rahul Sood
Investingpedia.in मे आपका सवागत है यहा पे आपको स्टॉक मार्केट और म्यूचूअल फंड से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी